ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

जब आपका फोन कोई चुरा लेता है या फिर आपसे खो जाता है।तो आपको बहुत बड़ी दिक्कत झेलनी पड़ती है।  क्योंकि फोन में आपका सब कुछ होता है जैसे कि आपकी कुछ प्राइवेट फोटोज आपकी प्राइवेट इन्फर्मेशन और इंफॉर्मेशन किसी और के हाथ लग गई तो आपकी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।
 और आपका फोन खो जाने से फिर वो वापस मिलने के चांसेस बहुत ही कम होते हैं।  और आपको आपकी जानकारी बाहर आने की खतरा हमेशा बना रहता है।तो आज हम जानेंगे कि अगर आपका फोन खो जाता है तो आप उसे ब्लॉक कैसे करते हैं और  आप गवर्नमेंट CEIR के पोर्टल से उसे ब्लॉक कर कर उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं ।
ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

CERI (Central Equipment  Identity) ceri.gov.in क्या है ?
CERI (Central Equipment  Identity) टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया के अंदर आता है  और इसकी स्थापना 2017 में हुई है । और यह पावरफुल पोस्टर किस लिए बनाया गया है कि खोया हुआ या किसी ने चुराया हुआ मोबाइल जल्दी से जल्द ब्लॉक दिया हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाए ।
और इस पोर्टल से मोबाइल को ब्लॉक किया डिलीट करने से  जिसके पास भी वह मोबाइल है वह उस मोबाइल में से कोई भी डाटा या फिर कोई भी जानकारी इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Details Of ceir.gov.in Portal

Name Of The Scheme –CEIR

Launched By – Central Goverment of india

Beneficiaries –All over India.

ObjectiveTrack lost phones.

Official Website https://ceir.gov.in/Home/index.jsp

ceir.gov.in  पोर्टल से फायदे क्या क्या है ?और इससे मोबाइल ट्रैक कैसे किया जाता है ?

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बेनिफिट यह है कि इस पोर्टल की मदद से गवर्नमेंट कोई भी मोबाइल या कोई भी मोबाइल हैंडसेट हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है।

  भारत में मोबाइल कंपनियां मोबाइल बनाते समय हर एक मोबाइल को एक अलग और सबसे यूनिक नंबर देती है  जिसे हम लोग  IMEI नंबर क्या नाम से जानते हैं।

  IMEI नंबर से कोई भी नेटवर्क का सिम या कोई भी कंपनी का मोबाइल आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

क्या आप  मोबाईल (KYM) पोर्टल के बारे में जानते हैं ?

 यह पोर्टल पी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से  Central Equipment Identity Register (CEIR) के अंदर आता है ।जो की  एक मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

जब आप किसी का यूज किया हुआ मोबाइल खरीदते हैं तब आपको उस मोबाइल के बॉक्स पर लिखा हुआ  IMEI नंबर और आपने जो मोबाइल खरीदा है उसका नंबर सेम है यह चेक करने के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग होता है।

  अगर उस मोबाइल पर किसी ने कंप्लेंट की है या फिर वह मोबाइल ब्लॉक है इसकी जानकारी भी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाती है।अगर आपको एप्लीकेशन इसके बारे में बताता है तो आपको यह मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए।

आप अपने डिवाइस में  *#06# इस कोड को डायल स्क्रीन पर डायल करके आपके मोबाइल का  IMEI नंबर पता कर सकते हैं । 

आप KYM (Know your mobile ) अँप को तीन प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं!

1.SMS को भेजकर –

आपको अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा  KYM<15 डिजिट का  आपका IMEI नंबर > और आपको इस मैसेज को भेजना है  14422 इस नंबर पर ।

थोड़ी देर में आपकी मोबाइल की लोकेशन आपके के मोबाइल डिस्प्ले पर होगी।

2. KYM एप्लीकेशन से –

आप अपने मोबाईल का स्टेटस KYM अँप मे IMEI नंबर डालकर भी चेक कर सकते हे.

ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

3. वेबसाइट से-

  • Official website पर जाकर 
  • वेब पेज स्क्रोल करे और आपको ‘here’ ऑपशन पर click करे
  • एक नया पेज आपके सामने open होगा
  • वहा पर आपको मोबाईल नंबर एंटर करना होगा
  • आपको OTP सेंड का massge आयेगा 
  • आपको आपके मोबाइल पर जो OTP आया हे उसें ENTER करना होगा।
  • आपको 15 digit IMEI number enter करना होगा

      आपके स्क्रीन पर आपके मोबाईल का स्टेटस show होगा.

CEIR के वेबसाईट से आप अँप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हे या पिर आपको अँप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी मिलेगा।

मोबाइल ट्रैक करने का प्रोसेस क्या है ?

सबसे पहले तो आप सिर्फ इंडिया के मोबाइल ट्रैक कर सकते हैं ।आपको यह सब  CEIR   पोर्टल की हेल्प से करना होगा।

 1.सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करना होगा.

2.एफ आई आर का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक ओरिजिनल या FIR की कॉपी दी जाएगी।

 3.फिर आपको हेल्पलाइन नंबर  DoT via a helpline number 14422 पर  इन्फॉर्म कर कर  अपने  IMEI नंबर को ब्लॉक करता होगा।


डॉक्युमेंट रिक्वायर्ड  

1.आधार कार्ड/ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/  और कोई आईडेंटिफिकेशन कार्ड जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने इस्सू किया हो।

मोबाईल सेट को  central equipment investigation register से ब्लॉक कैसे करे ? 

आपको तीन तरिके apply करने होंगे-

1.आपको पोलीस स्टेशन जाकर FIR  करना होगा आपके खोये हुये मोबाईल का और SIM कार्ड का।

2. FIR होने के बाद आपको एक डुप्लीकेट सिम कार्ड खरिदना होगा जो  नंबर आपके खोये हुये मोबाईल मे हे उस नंबर आपको लेना होगा।

3. और आपको अँप्लिकेशन फ्रॉम भरना होगा।

ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.


1.आपको उपर दिखाया गया फ्रॉम  भरकर उसमे जो जो डोकमेन्ट अपलोड करने के लिये कहा गया हे उसें आपको अपलोड करना हे।

साथ मे आपका ID प्रूफ के लिये ANY प्रूफ।

2.आपका अँप्लिकेशन पुरा होने के बाद आपको एक अँप्लिकेशन ID  नंबर दिया जायेगा जिसेसे आप अपने अँप्लिकेशन के स्टेटस को चेक कर सकते हे

3.आपका अँप्लिकेशन सबमिट होने पर आपका काम खतम होता हे।

4. पोलिस आपके मोबाइल को ट्रॅक करेंगे और आपका मोबाईल  मिलते ही आपको मॅसेज आ जायेगा।

और आप  अँप्लिकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हे।

आप ने  अँप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आपका मोबाईल लॉक होता हे और जब आपका मोबाईल आपको  मिले  तो आपको उसें अनलॉक करना होगा।

खोए हुए फोन को मिलने पर अनलॉक कैसे करें ?

1.सबसे पहले तो आपको  Central Equipment Identity Register official webUsite पर विजिट करना होगा ।

2.वहां पर आपको नीचे आने पर  “CEIR Services” का ऑप्शन दिखाई देगा।  उस पर क्लिक करने पर  एक न्यू पेज ओपन होगा।

3.  आप और आपके “Un-Block found mobile” optionदिखाई देगा।  उस पर आपको क्लिक करना है ।

ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

4.आपको ऊपर दिया हुआ फॉर्म भरने के बाद आपको एक ओटीपी आ जाएगा। और उस ओटीपी को आपको इंटर करने के बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा

एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें  ?

1.आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. आपको मिस कॉल करने के बाद एक ऑप्शन दिखाई देगा   “CEIR Services” उस पर आपको क्लिक करना होगा।

3.एक नया पेज ओपन होने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा  select the “check request status” option उस पर आपको क्लीक करना होगा।

ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

4.ऊपर दिया हुआ फॉर्म भरने के बाद आपको आपके  एप्लीकेशन का टेटस पता चल जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप अपने खोए हुए फोन को वापस ला सकते हैं ।

या फिर फोन वापस ना मिले तो भी आप अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन पर्सनल जानकारी हमेशा के लिए ब्लॉक या हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

 और आप अँप्लिकेशन करने के बाद आपकी डिवाइस में जो इंफॉर्मेशन है उसे कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता।  और आपकी डिवाइस की जानकारी पूरी तरह से safe हो जाती है ।

दोस्तों आपको ब्लॉक कैसा लगा इसके बारे में आप हमें जरूर कमेंट बॉक्स में बताइए।

 अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगती है तो आपके दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर कीजिए।


Akshay S

ceir.gov.in पोर्टल से आप अपना खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? ऑनलाइन कंप्लेंट एंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म.

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Leave a Comment

close