google AdSense ब्लॉगर / वर्डप्रेस पर ऐड लिमिट क्यों लगता हे ? गूगल AdSense से ऐड लिमिट कैसे हटाए ?

google AdSense  ब्लॉगर / वर्डप्रेस पर ऐड लिमिट क्यों लगता हे ? गूगल AdSense  से ऐड लिमिट कैसे हटाए ?

google AdSense ब्लॉगर / वर्डप्रेस पर ऐड लिमिट क्यों लगता हे ? गूगल AdSense से ऐड लिमिट कैसे हटाए ?



अगर आपके गूगल अकाउंट पर गूगल ने ऐड लिमिट लगाई हे और आपके ब्लॉग पर गूगल के ऐड आना बंद हो गया हे तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए बहुत ही पायदेमन्द हो सकता हे और आपके ब्लॉग दुबारा ऐड आना चालू हो सकता हे। 

दोस्तों आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेन्स का अप्रूवल हे और आपने अगर आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेन्स ऐड लगा दिए हे तो आपको भी गूगल एडसेन्स की तरफ से ये मेल आ सकता हे। 

आपकी ब्लॉग पर गूगल ने ऐड दिखाना लिमिटेड कर दिया हे। लेकिन आपको बता दू की गूगल हमको बताता हे  ऐड लिमिटेड दिखाएंगे लेकिन आपके ब्लॉग पर  ऐड आना बंद हो जाता हे और आपको गूगल अकाउंट की तरफ से आपको मेल आता हे ऐड  लिमिट का। 

क्या आपको  ऐसा मेल आया हे आपकी ब्लॉग पर भी ऐड आना  गया हे तो आपको पता हे क्या  की गूगल ऐड लिमिट क्यों लगता हे ?

आपके ब्लॉग पर एक नया नया गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिला है.और आपको 10 या 15 दिन बाद ही गूगल ऐडसेंस की तरफ से ऐड  लिमिट का ऐड आता है. ऐसा क्यों होता है इसके बारे में  कुछ पॉइंट मे निचे  देता हूं

1.इनवेलिड ट्रेफिक (invalid traffic)

इनवेलिड ट्रेफिक  क्या है? यह कैसा आता है?  

अगर आपने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट पब्लिश की और  पोस्ट की जो लिंक है  सोशल मीडिया पर आपने शेयर किया या फिर व्हाट्सएप  ग्रुप  टेलीग्राम ग्रुप  इंस्टाग्राम  ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी लिंक को शेयर किया  तो आपको एयर लिमिट का प्रॉब्लम आ सकता है ।

गूगल के पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है कि ऐडसेंस का अप्रूवल लेते समय ट्रैफिक का  कोई भी क्राइटेरिया नहीं है  आप अपने ब्लॉग को जब ऐड लगाते हो  और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। तब ऊस ट्रैफिक में से आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कितना आता है  यह गूगल चेक करता है।

Ex- अगर आपके ब्लॉग पर  दिन के 100  visit आते हैं  तो 100 मे से आपको 30 लोग google की वेबसाईट से आनी चाहिए।उसे ऑर्गेनिक ट्राफिक कहते हैं। आपके वेबसाइट पर कितना भी लोग विजिट करें  उनमें से 30% लोग जो है  गूगल की  की तरफ से वेबसाइट पर आने चाहिए ।

2. इनवेलिड क्लिक  (invalid Click)

जब गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है तब खुशी के मारे बहुत सारे लोग अपने मोबाइल पर खुद ही अपनी वेबसाइट ओपन कर कर गूगल ऐडसेंस केयर देखते हैं और उस पर बार-बार क्लिक करते हैं । 

या फिर अपने दोस्तों या अपने परिवार में से किसी के मोबाइल में से अपना ब्लॉग ओपन कर कर  उस पर जो ऐड   आते हैं उस पर क्लिक करते हैं ।उनको लगता है कि यह एक ऑर्गेनिक तरीका है।  गूगल का एल्गोरिदम इतना स्ट्रांग है कि यह आपकी जो मिस्टेक है वह आसानी से पकड़ में आती है। और आपने यह गलती बार-बार करने पर जो है गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग पर एड लिमिट लगा देता है।

आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है आपको ऑर्गेनिक तरीके से आपने ब्लॉक पर ट्रैफिक लाना है।

3. Google policy का उल्लंघन करना

आपने अच्छे से आर्टिकल लिखकर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लिया और अपने ब्लॉग पर ऐड लगा दिए और फिर जो है आपने कंटेंट पर ध्यान नहीं दिया ।और आपने जो आर्टिकल फिर पब्लिश किए हैं उस पर गूगल पॉलिसी का उल्लंघन होता है तो  आपने जिस आर्टिकल में उस पॉलिसी का उल्लंघन किया है उसी आर्टिकल पर ऐड शो नहीं होते या फिर आपके पूरे ब्लॉक पर भी ऐड जाना बंद हो जाते हैं।

तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद भी अपने कंटेंट पर ध्यान देना है किसी का कॉपी पेस्ट नहीं करना है और किसी भी गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन  होने वाली पोस्ट को पब्लिश नहीं करना है अगर आप ऐसा करोगे तो आपकी ब्लॉक पर ऐड लिमिट जाएगा।

4.ट्रॅफिक का कम होना (low traffic)

ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद अगर आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक का इनकरेज नहीं होता।और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम आता है ।और आप उस पर वर्क नहीं करते मतलब का डेली पोस्ट पब्लिश नहीं करते।  तब  भी आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपके ब्लॉग पर ऐड लिमिट लगाने का खतरा बढ़ जाता है।

आपको हर दिन या हफ्ते में दो या चार पोस्ट हमेशा पब्लिक करनी है  उस पोस्ट को अच्छे से लिखना है जैसे कि गूगल ऐडसेंस का या गूगल पॉलिसी का कोई भी उल्लंघन ना हो  उसकी लेंथ 1000 वर्ड से ज्यादा होनी चाहिए  आपने जो कंटेंट लिखा है वह किसी का कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए । 

अगर आप सब इन चीजों का पालन करते हैं तो आपकेब्लॉग  पर गूगलऍड  लिमिट नहीं लगेगा।

आपके ब्लॉग पर पहले से ही ऐड लिमिट लगा है तो ऊपर दिए हुए सभी नियम  का पालन कर कर और रेगुलर ली अपने ब्लॉग पर काम कर कर आपका ट्रैफिक बढ़ जाएगा  और जैसे ही आपका ट्रैफिक बढ़ जाएगा मतलब ऑर्गेनिक तरीके से  तो आपके ब्लॉग पर जो गूगले लिमिट लगा दिया है वह अपने आप हट जाएगा।

आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर ली एक य कंटेंट डालते रहिए और अच्छी क्वालिटी का इंफॉर्मेशन शेयर करते रहिए इससे आपके ब्लॉग पर विजिटर की  टाइमिंग है वह बढ़ जाएगी और आपका ब्लॉक गूगल मेरे रँक करेगा और गूगल क्या ऐसे ही समझ में आएगा कि आपका ब्लॉग अच्छा काम कर रहा है।  

तब आपके ब्लॉग पर से गूगल ऐड लिमिट हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े 

what is Domain Name & Web Hosting ? How to Buy ? Domain name क्या हे? उसें कैसे खरीदे?


Akshay S

google AdSense ब्लॉगर / वर्डप्रेस पर ऐड लिमिट क्यों लगता हे ? गूगल AdSense से ऐड लिमिट कैसे हटाए ?

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Leave a Comment

close