Government Teacher Kaise Bane ? सरकारी टीचर कैसे बने ?

government teacher kaise bane आप लोगो ने जिस school से शिक्षा प्राप्त कि है उन दिनो मे आप ने भी सोचा होगा कि बढा होकार मे भी टीचर हि बनुगा | या आपके मन ये सवाल आय होगा की Government Teacher Kaise Bane | तो दोस्तो आज हम इस के बारे मी जानकारी लेने वाले है कि Government Teacher बनने के लिये आपको क्या करना पडेगा |
एक रेपोर्ट के नुसार भारत में लगभग हर एक सरकारी टीचर बनना चाहता है , हमारे देश में सरकारी टीचर को बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है और सरकार टीचर्स को उचा दर्जा दिया जाता है। सरकारी टीचर बनने का फायदा यह भी है नौकरी पक्की रहती है। आएये जानते हैं कि Government Teacher Kaise Bane के बारे में विस्तार से।
सरकारी टीचर कैसे बनें?
सरकारी टीचर कैसे बने जानने से पहले आपको यह जानना अनावश्यक हैं कि टीचर को कितने भागों में विभाजित किया है। टीचर को 3 भाग में विभाजित किया गया है जिनकी सूची निचे दी है |
- प्राइमरी टीचर (PRT)
- प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
विषय | TRT | TGT | PGT |
योग्यता | 12वीं और बीटीसी या एनटीटी या बीएलईडी | ग्रेजुएट और बी.एड | पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड |
शिक्षण का स्तर | 1 से 5वें स्तर | छ: से दसवीं तक का स्तर | 11वीं और12वीं स्तर |
प्रमाण पत्र | सीटीईटी या राज्य टीईटी | सीटीईटी या राज्य टीईटी | – |
वेतन संरचना | पे बैंड:9300- 34800/- प्लस 4200/-ग्रेड पे | पे बैंड: 9300- 34800/- प्लस 4600/- ग्रेड पे | पे बैंड: 9300- 34800/- प्लस 4800/- ग्रेड पे |
यह भी पढ़ें: Lucent GK QUESTION PDF Hindi {सामान्य ज्ञान 2023} Book Download Free
Primary Teacher केसे बने ?
Primary Teacher: यह वह टीचर होते है जो की छोटी क्लास के बच्चो को पढ़ाया करते है। 5th या 8th क्लास तक के बच्चो को शिक्षा देने का काम करते है। इसमें आपको किसी एक विषय में महारत हासिल करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योकि इस पद पर आपको सभी subjects पढ़ाने के लिए कहा जा सकता है। प्राइमरी टीचर आप किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री की मदद से बन सकते है |
- 10 +2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
- उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
- एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।
Government Teacher Kaise Bane ?
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं पास करें
आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके 10 +12वीं पास करनी होगी। आपके मन पसंद सब्जेक्ट को पसंद करें ऑर उसिमे आप सरकारी टीचर बन सकते हैं तो 12वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको मन लगता है। जैसे कि अगर आपको गणित लेना है, तो विज्ञान भी लें और पूरी मेहनत कर के पास हो जाएं।
ग्रेजुएशन की पूरी पढ़ाई करें
आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको10 + 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी। उससे ही आपके लिए टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी सब्जेक्ट को चुनें जिस सब्जेक्टमे आपका मन लागता हो । सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन विषय का सही चुनाव करें।
Government Teacher Banne Ke Liye Kya Kare
B.Ed कोर्स के लिए आवेदन करें
छात्र अपनी ग्रेजुएशन अच्छे नंबर से पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको BEd कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहिए। एक सरकारी टीचर बनने के लिए छात्र के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। BEd कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर बन सकते हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। यह कोर्स पहले 1 साल का होता था लेकिन अब इसे 2 साल का कोर्स बना दिया है।
CTET या TET योग्यता
सरकारी टीचर कैसे बने: यह जानने के लिए, आपको BEd और ग्रेजुएशन की डिग्रीलेना बहुत जरूरी है। वहीं साथ में आपको BEd का सर्टिफिकेट भी हासिल करना होगा । इन दो एग्जाम को देने के लिए CTET HTET एग्जाम को दो भागों में रखा गया है, पेपर 1 और पेपर 2 अगर आप 1st से 5th तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते तो आप पेपर 1 के लिए तैयारी कीजिए, अगर आप 6th को पढ़ाना चाहते हैं तो आप पेपर 2 के लिए तैयारी कीजिए। अगर आप 1st से 10th क्लास तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको दोनों पेपर क्लियर करने होगें। इस तरह से आप एक सरकारी टीचर बन सकते है |
Salary Of Government Teacher
आपक के मन मे भी ये सवाल कभी ना कभी आया होगा , की सरकारी टीचर की पगार कितनी होती है | आज इस के बारे मे भी आपको बताते है कि कितनी सलरी मिलती है एक टीचर को |
Government Teacher Salary per Month कितनी मिलती है ?
प्राइमरी टीचर को काफी अच्छा वेतन दिया जाता है। प्राइमरी टीचर का वेतन लगभग 40,000 रुपये महीने से अधिक हो सकता है। पूरे देश में प्राइमरी टीचर की सैलरी अलग-अलग होती है। लेकिन 40000 रुपये से कम कि सलरी किसी भी क्षेत्र मी नही है | Government Teacher Salary per Month अच्छी मिलती है |
टीचर वैकेंसी कब आती हैं? | Government Teacher Vacancy कब आती है ?
Government Teacher Vacancy कब आती है ,इसके बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता क्योंकि राज्य सरकार इसकी भर्ती निकालती हैं। विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने के कारण कई बार हजारों पोस्ट पर इसकी भर्ती निकाली जाती हैं।
जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करते हैं उनका अध्यापक के लिए चयन किया जाता है इसमें नौकरी मिलने की भी काफी संभावना होती है।
FAQ : सरकारी टीचर कैसे बने ?
Government Teacher Kaise Bane ?
सरकारी टीचर कैसे बने जानने से पहले आपको यह जानना अनावश्यक हैं कि टीचर को कितने भागों में विभाजित किया है। टीचर को 3 भाग में विभाजित किया गया है जिनकी सूची निचे दी है |
प्राइमरी टीचर (PRT)
प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
Government Teacher Vacancy कब आती है ?
Government Teacher Vacancy कब आती है ,इसके बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता क्योंकि राज्य सरकार इसकी भर्ती निकालती हैं। विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने के कारण कई बार हजारों पोस्ट पर इसकी भर्ती निकाली जाती हैं।
Government Teacher Salary per Month कितनी मिलती है ?
प्राइमरी टीचर को काफी अच्छा वेतन दिया जाता है। प्राइमरी टीचर का वेतन लगभग 40,000 रुपये महीने से अधिक हो सकता है। पूरे देश में प्राइमरी टीचर की सैलरी अलग-अलग होती है। लेकिन 40000 रुपये से कम कि सलरी किसी भी क्षेत्र मी नही है | Government Teacher Salary per Month अच्छी मिलती है |
शिक्षक की नौकरी कितने साल की होती है?
भारत में 1 शिक्षक की नौकरी की अवधि लगभग 60 सालों तक होती है लेकिन विभिन्न विभिन्न स्तरों पर इनकी अवधि को घटाएं और बढ़ाई जा सकती है हालांकि निजी क्षेत्रों में यह 60 साल से ज्यादा भीम व अध्यापन का कार्य कर सकते हैं।
सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?
सरकारी टीचर बनने के लिए ऐसे कोर्स चुनें।
1. 12वीं पास करे सरकारी टीचर बनने के लिए।
2. अपने मन पसंद सब्जेक्ट पे ध्यान दें।
3. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे।
4. B.ED कोर्स के लिए अप्लाई करें।
5. CTET या TET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।