Mc Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय 2023

Table of Contents

Mc Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय

mc stan biography in hindi

mc stan biography in hindi आपने mc stan का नाम तो सुना हि होगा , हाल मे ही हुये बिग बॉस सीजन १६ का विजेता बनने वाला ये एमसी स्टेन कौन है ? (who is mc stan ? ) इनके बारे आज हम जानकारी लेने वाले है | मशहूर हिप-हॉप रैपर-सिंगर एमसी स्टेन (bigg boss 16 winner). एमसी स्टेन ने कम उम्र में ही और कुछ समय में अपनी मेहनत के दम पर नाम ,पैसा और शोहरत कमाई | इन्होने बिग बॉस के घर में रहकर अपने दिमाग और प्लानिंग से गेम खेले और सभी को हराकर बिग बॉस 16 के विनर बने। एमसी स्टेन के विनर बनने के बाद सभी हैरान है। तो आज हम आपको एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography In Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है | mc stan biography in hindi

एमसी स्टेन का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिग बॉस 16 विजेता, रियल नाम, कौन हैं, गानें, ‘बस्ती का हस्ती’ नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड बुबा, मां, भाई, परिवार, उम्र, शिक्षा (MC Stan Biography in Hindi) (Real Name, Networth, Age, Girlfriend, Songs, Rapper, Family, Brother, Education)

एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography in Hindi)

नाम (Name)एमसी स्टेन (MC Stan)
असली नाम (MC Stan Real Name)अल्ताफ शेख
अन्य नाम (Other Name)टुपक (Tupac)
जन्म तारीख (Date of birth)30 अगस्त 1999
जन्मदिन (Birthday)30 अगस्त
जन्म स्थान (Place)पुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)23 साल (2022)
धर्म (Religion)इस्लाम
पेशा  (Profession)रैपर और सिंगर
प्रसिद्ध  (famous For)बिग बॉस 16 के विनर
हाइट (MC Stan Height)5 फीट 7 इंच
वजन (MC Stan Weight)62 किलो
नागरिकता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)कुंभ राशि
भाषा (Languages)हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (Address)मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)अनम शेख
संपति (Net Worth)50 लाख रूपये

एमसी स्टेन कौन हैं (Who is MC Stan)

भ हिप-हॉप सिंगर कलाकार एमसी स्टेन (Mc Stan Rapper) जिनका असली नाम अल्ताफ शेख है | उनका जन्म पुणे मे हुवा है ,23 साल (Mc Stan Age) के स्टेन ने पहली बार अपना पहला साल 2018 में रैप सोंग्स ‘वाटा’ रिलीज़ किया जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा  प्रसिद्धि मिली, उसके साथ ही इस विडियो को अब तक YouTube पर 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लोगो ने उसे बहुत पसंद भी किया | इनका नाम तब सुर्खियों में आया जब इन्होने एमीवे बंटाई के खिलाफ एक रैप गाना ‘खुआज मत’ गाया, इस विडियो पर तब तक 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज है| छोटी उम्र और कम समय में सिंगर और रैपर्स में अपनी जगह बनाई और साथ साथ आज एमसी स्टेन देश का जाना माना चेहरा बन चूका है| mc stan biography in hindi

हाल मी हुये बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Mc Stan) के मेकर्स ने इस सीज़न को कुछ नया और चटपटा बनाने के लिए रैपर की घर में एंट्री की थी, 133 दिनों तक घर में रहे और अपने खेल और मास्टर माइंड से सभी का दिल जितने में कामयाब रहे। बिग बॉस 16 का फाइनल 12 फरवरी को था जहा इसे विनर घोषित किया। प्राइज के रूप में इन्हे 31.80 लाख रूपये और एक कार मिली है।

इनका ये सफर बहुत ही शानदार ओर दिलचस्प है , उनके बारे ऑर आगे जानकारी लेंगे |

एमसी स्टेन का जन्म, उम्र, जाति एवं धर्म (Birth, Age, Caste and Religion)

एमसी स्टेन का नाम (Mc Stan Real Name) अल्ताफ शेख है और इनका जन्म पुणे में एक गरीब मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ | शुरूआती पढाई पुणे में रहकर की लेकिन पढाई के साथ ही उन्हें गानों और रैप का शौक चढ गया था | तो इन्होंने पढाई पर ध्यान न देकर गानों और रैप पर ज्यादा फोकस किया. इनकी इस बात से परिवार वाले और रिश्तेदार वाले ताने मारने लगे. 12 साल की उम्र में कव्वाली गाया करते थे. पैसों के अभाव के चलते कई रातें सड़को पर बितानी पड़ी. लेकिन स्टेन ने हिम्मत नही हारी और अपना करियर गानों और रैप में बनाते हुए एक के बाद एक चुनौतियों को पार करते हुए आज एक सफल सिंगर और रैपर्स  बने है. जो लोग इन्हें ताना मारा करते थे वही लोग आज इनकी तारीफ करते है.

एमसी स्टेन की शिक्षा (MC Stan Education)

जब यह थोड़े समझदार हुए तब इनके माता-पिता के द्वारा प्रारंभिक एजुकेशन दिलाने के उद्देश्य से इनका ऐडमिशन पुणे के ही प्राथमिक विद्यालय में करवाया गया, जहां से इन्होंने अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को पूरा किया।

एमसी स्टेन का जन्म और परिवार (MC Stan Birth and Family)

एमसी स्टेन का असली नाम (Mc Stan Real Name) अल्ताफ शेख है और इनका जन्म पुणे में एक गरीब मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ. शुरूआती पढाई पुणे में रहकर की लेकिन पढाई के दौरान ही उन्हें गानों और रैप का शौक था. तो इन्होंने पढाई पर ध्यान न देकर गानों और रैप पर ज्यादा फोकस किया. इनकी इस बात से परिवार वाले और रिश्तेदार वाले ताने मारने लगे. 12 साल की उम्र में कव्वाली गाया करते थे. पैसों के अभाव के चलते कई रातें सड़को पर बितानी पड़ी. लेकिन स्टेन ने हिम्मत नही हारी और अपना करियर गानों और रैप में बनाते हुए एक के बाद एक चुनौतियों को पार करते हुए आज एक सफल सिंगर और रैपर्स  बने है. जो लोग इन्हें ताना मारा करते थे वही लोग आज इनकी तारीफ करते है.

एमसी स्टेन का करियर (MC Stan Career)

सिर्फ 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गा करके इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कर दी थी। इसके पश्चात इन्होंने प्रसिद्ध रैपर रफ्तार के साथ भी एक कार्यक्रम किया था। इन्होंने हिप हॉप में फेमस होने से पहले b-boying और बीटबॉक्सिंग भी सीखने पर ध्यान दिया।

एमसी स्टेन पहला गाना (MC Stan 1st Song)

इनके द्वारा जो पहला गाना गाया था, उसका नाम वाटा था। इसे साल 2018 में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। देखते ही देखते इस गाने को लोगों ने काफी अधिक पसंद करना चालू कर दिया और इस प्रकार से अभी तक 21 मिलियन से अधिक लोगों ने इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर देखा हुआ है।

एमसी स्टेन सुपरहिट सोंग्स (MC Stan Superhit Songs)

  1. इस सॉन्ग के पश्चात Emiway Bantai और Divine के साथ इनकी लड़ाई हुई और यह लाइमलाइट में आ गए। उपरोक्त दोनों रैपर की खटिया खड़ी करने के लिए इन्होंने “खुआज मत” गाना गया, जिसे यूट्यूब पर 35 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा।
  2. साल 2019 के दिसंबर के महीने में इन्होंने यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया, जिसका टाइटल ASTAGHFIRULLAH था। बता दें कि इस गाने में इनकी जिंदगी के संघर्ष की कहानी शामिल थी और जो गलतियां इन्होंने पहले की हुई थी, उनकी भी झलकियां इस गाने में मौजूद थी। इस गाने को सुनने के पश्चात स्टैन के प्रति लोगों के सोचने के नजरिए में बहुत बदलाव आया।
  3. साल 2020 में इनका “तड़ीपार” नाम का गाना रिलीज हुआ और इसी गाने से यह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए। इस गाने को अगर हम इनके सफलता के रास्ते में मील का पत्थर कहे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। इस गाने के पश्चात इन्हें दौलत, शोहरत और नाम भर भर कर प्राप्त हुआ।

एमसी स्टेन के गाने (MC Stan Songs List)

  • कल है मेरा शो
  • फ़क लव
  • येदे की चादर
  • रिग्रेट
  • माँ बाप
  • इंसानियत
  • खुजा मत
  • जेंडर
  • एक दिन प्यार
  • लोकी
  • खाज्वे विछार
  • अमिन
  • होश मैं आ
  • दिल पे मत ले
  • वाटा
  • तड़ीपार
  • नंबरकारी

एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 (MC Stan Bigg Boss Season 16)

अपनी प्रसिद्धि की बदौलत इन्हें सलमान खान के द्वारा बिग बॉस के 16 सीजन में आने का आमंत्रण दिया गया, जिसे इन्होंने स्वीकार कर लिया। बिग बॉस के घर में इन्होंने अपने गले में हिंदी लिखा हुआ एक नेक पीस पहना हुआ था जिसकी कीमत ₹600000 से लेकर के ₹70000 के आसपास में थी, वही इनके द्वारा जो जूता पहना गया था, उसकी कीमत ₹80000 के आसपास में थी। यह बिग बॉस के सीजन 16 में तकरीबन 133 दिन घर में रहे और अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से इन्होंने काफी अधिक सुर्खियां बटोरी।

एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 विजेता (MC Stan Bigg Boss Season 16 Winner)

बता दें कि साल 2023 में 12 फरवरी के दिन बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ था। इसमें टॉप 3 में इनके अलावा शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी भी मौजूद थी। अन्य प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी लोगों को ऐसा लग रहा था कि बिग बॉस के इस सीजन की विजेता प्रियंका होंगी, परंतु बिग बॉस के द्वारा आखिरी विजेता के तौर पर इनका नाम घोषित किया गया। इस प्रकार से इनाम के तौर पर एमसी स्टेन को 31 लाख, ₹80000 मिला, साथ ही एक कार भी दी गई और इन्हें बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी भी दी गई और अन्य कई प्रकार के छोटे-मोटे इनाम इन्हें प्रदान किए गए।

एमसी स्टेन ने तोड़ा रिकॉर्ड (MC Stan Famous and Break Records)

बिग बॉस के 16 सीजन में इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और दर्शकों के प्यार की बदौलत ही इन्होंने बिग बॉस 16 सीजन को जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके पश्चात इन्होंने लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे लोगों को भी पीछे छोड़ दिया। बिग बॉस का विनर बनने के पश्चात इन्होंने सलमान खान के साथ एक फोटो क्लिक की, जिसे इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया।उस फोटो पर 74,83000 से भी अधिक लोगों ने लाइक किए और अपने अपने हिसाब से कमेंट भी किया। बिग बॉस का विजेता बनने के पश्चात इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 10 मिनट के लिए लाइव सेशन आयोजित किया, जिसे देखने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 500000 से भी अधिक थी और इस प्रकार से इन्होंने इस मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम लाइव पर 10 मिनट में सिर्फ 2 लाख के आसपास ही लोग मौजूद थे।

एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversy)

इनके साथ काफी अधिक विवाद नहीं जुड़े हुए हैं। अभी तक इनके साथ सिर्फ एक ही विवाद जुड़ा हुआ है। बता दें कि वर्तमान के समय में यह अनम शेख नाम की लड़की के साथ रिलेशन में है। हालांकि इसके पहले यह आजमा शेख नाम की लड़की के साथ रिलेशन में थे। हाल ही में आजमा के द्वारा इन पर यह आरोप लगाया गया कि इन्होंने अपने मैनेजर को आजमा को पीटने के लिए भेजा था, जिसकी वजह से इनके चेहरे पर काफी चोट के निशान आए। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में हमें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है।

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड (MC Stan Girlfriend ‘Buba’)

बिग बॉस के कार्यक्रम में ही एमसी स्टेन के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था कि वह बिग बॉस में इसलिए आए है क्योंकि वह अपने कुछ पर्सनल मैटर को खत्म कर सके। आगे उन्होंने कहा था कि वर्तमान में वह जिस लड़की के साथ रिलेशन में है, उसका नाम अनम शेख है, जो कि मुसलमान है और उसे प्यार से वह बूबा कहते हैं. बता दें कि अनम शेख का जन्म साल 1998 में भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था। दोनों के द्वारा एक दूसरे से भविष्य में आगे चलकर के शादी करने का फैसला भी लिया जा चुका है।

एमसी स्टेन की संपति (MC Stan Net Worth)

इनके द्वारा कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया गया है कि, यह काफी अच्छी इनकम पिछले कुछ सालों से करने में कामयाब हो रहे हैं। प्राप्त जानकारियों के अनुसार वर्तमान के समय में इनके पास तकरीबन 5000000 रुपए की संपत्ति मौजूद है।इनकी आमदनी का मुख्य जरिया यूट्यूब वीडियो और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम है, जहां से इन्हें पैसे की प्राप्ति होती है। एक अंदाज के मुताबिक हर महीने यह ₹200000 के आसपास में आसानी से इनकम कर लेते हैं। बिग बॉस का विजेता बनने के बाद इन्हें एक साथ भारी अमाउंट प्राप्त हुआ है।

एमसी स्टेन के सोशल मीडिया अकाउंट (MC Stan Social Media Account)

इनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान के समय में तकरीबन 6.8 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है, वही इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.1 मिलियन फॉलोअर हैं और इनके फेसबुक अकाउंट पर 77000 फॉलोअर हैं।

FQA : –

Q : एमसी स्टेन किस लिए जाना जाता है?

Ans : बिग बॉस सीजन 16 का विजेता बनने के लिए

Q : एमसी स्टैंड कितने साल के हैं?

Ans : 23

Q : एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?

Ans : अल्ताफ शेख

Q : एमसी स्टैंड के पास कितना पैसा है?

Ans : तकरीबन 5000000

Q : एमसी स्टेन कौन है?

Ans : बिग बॉस 16 सीजन का विजेता

Q : एमसी स्टेन कौन है?
Ans : भारतीय रैपर, सिंगर और बिग बॉस 16 का विजेता

Q : एमसी स्टेन की उम्र कितनी है?
Ans : 23 साल

Q : एमसी स्टेन के कितने गाने हैं?
Ans : 17 गाने से ज्यादा

Q : एमसी स्टेन कहाँ रहता है?
Ans : पुणे में

Q : क्या एमसी स्टेन शादीशुदा है?
Ans : नही

Q : एमसी स्टेन का मैनेजर कौन है?
Ans : सुंबुल तौकीर

Q : एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
Ans : अनम शेख

Q : एमसी स्टेन की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : 50 लाख से ज्यादा

Q : एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?
Ans : अल्ताफ शेख

Q : बिग बॉस 16 का विनर कौन है? 
Ans : एमसी स्टेन

Q : बिग बॉस 16 का विजेता कौन है
Ans : एमसी स्टेन

Q : बिग बॉस 16 का फर्स्ट रनरअप कौन है
Ans : शिव ठाकरे

Q : बिग बॉस 16 का सेकेंड रनरअप कौन है
Ans : प्रियंका चाहर चौधरी

GHD Sports APK– Free Download Official App (v19.2)
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Leave a Comment

close