PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से केसे चेक करें 2023 | PM Kisan Status

PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से केसे चेक करें 2023 | PM Kisan Status

PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number

PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number केसे चेक करे ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के सारे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 प्रति वर्ष यानी कि प्रति 3 महीने में ₹2000 की किस्त जो है किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है | बहुत सारे किसान भाई यह चेक करने के लिए गूगल पर सर्च करते रहते कि PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number|

 अगर आपने अभी तक प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि 2030 के अंतर्गत अपने आधार कार्ड का पंजीकरण नहीं किया है तो आपको यह आने वाली किस्त जो है नहीं मिलेगी| इस योजना के अंतर्गत बार-बार किसानों को सूचना दी जाती थी कि किसान जो है आपने पीएम किसान सम्मान निधि का अकाउंट का केवाईसी जरूर करें| 

 और अगर आप केवाईसी करने में विफल हो जाते हैं तो आपको आने वाली इस योजना के तहत किसी भी निधि का लाभ नहीं मिलने वाला है | 

PM Kisan Yojana Beneficiary List 13th Installment 2023

PM Kisan Yojana प्रत्येक पात्र किसान को प्रति वर्ष डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर) के रूप में 6000 रुपये बैंक अकाउंट में प्रदान करती है।

यह राशि एक वर्ष में 4 समान महीनों के तीन चरणों में वितरित की जाती है। जो कि रु2000-रु2000-रु2000 करके प्रदान की जाती है।

सरकार द्वारा अब तक PM Kisan Beneficiary को 13 क़िस्त प्रदान कर दिए गए है। यह क़िस्त को PM Kisan Financial Year 2022-23 के लिए चरण-3 में 27 February 2023 को प्रदान किया गया है।

Pm Kisan Beneficiary Status Check 2023

Important Dates 
Launch Date01 February 2019
KYC Last Date 28 February 2023
Important Details 
Scheme PM Kisan Samman Nidhi
Run ByGovernment Of India 
Ministry Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
Beneficiaries Farmer 
No. Of Beneficiaries 13 Crore + 
Benefits ₹6,000 in three equal installments of ₹2,000 annually 
Credentials Registration Number or Mobile Number 
Important Links 
PM Kisan Beneficiary StatusClick Here
PM Kisan Beneficiary ListClick Here 
Official Website https://pmkisan.gov.in/

pmkisan.gov.in Status Check 2023

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आने वाली जो भी किस्त है वह अपने मोबाइल पर यह देख सकते हैं कि आने वाली किस्त कितने तारीख को है या फिर आ चुकी किस जगह कितने तारीख को आ चुकी है और आप तक जो है हमारे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत हमें कितना पैसा मिला हुआ है और कौन-कौन से बैंक अकाउंट में जमा है| 

किसान भाइयों ने अभी तक केवाईसी नहीं की है उनको जो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पैसा आने वाले हैं वह अभी तक उनके बैंक अकाउंट में जमा नहीं हुए हैं और इसीलिए किसान भाई को अपना अकाउंट चेक करने के लिए यह आसान तरीका हम बता रहे हैं कि इस तरीके से किसान भाई यह पता लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत जो भी पैसा उनके बैंक अकाउंट में आने वाला था वह आ चुका है या नहीं | 

pm Kisan.gov.in Beneficiary Status | PM Kisan Samman Nidhi Status 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाये ,https://pmkisan.gov.in/ पर उपलब्ध है।
  • FARMER CORNER के सेक्शन के तहत Beneficiary Status का विकल्प खोजें, इस विकल्प पर CLICK करें और दूसरे वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएं।
  • Registration Number or Mobile Number डालकर आपको GET DATA पर click करणा है |
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number

PM Kisan Beneficiary Status 2022 

आपको PM Kisan Beneficiary Status 2022  की जानकारी लेनी है , तो आपको उपर जो भी स्टेप्स दिये है उसे follow कर के आप PM Kisan Beneficiary Status 2022  जानकारी ले सकते है |

  1. यहाँ आप Search By के विकल्प से Mobile Number को चुने।
  2. अब आप Enter Value में अपना Mobile Number दर्ज करें।
  3. इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करें एवं Get Data पर क्लिक करें।
  4. आपको आपका Beneficiary status प्राप्त होगा।
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से केसे चेक करें 2023 | PM Kisan Status

PM Kisan Beneficiary List 

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम किसान योजना के लिए अद्यतन लाभार्थी सूची जारी की है। यदि आपने हाल ही में इस योजना के तहत नामांकन किया है और आप यह जांचना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में जोड़ा गया है या नहीं, तो चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका का पालन करें, जो नीचे उपलब्ध है।

PM Kisan Beneficiary Status Village List 

  1. सबसे पहले आप official website of PM Kisan पर जाए।
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से केसे चेक करें 2023 | PM Kisan Status
  • FARMERS CORNER, मे जाकर Beneficiary List, को click करे
  • यहाँ आपको निम्न जानकारी अपने अनुसार सेलेक्ट करनी होगी जैसे
    • State (राज्य)
    • District (जिला)
    • Sub-District (तहसील)
    • Block (ब्लॉक)
    • Village (गांव)
  • यह करने के बाद आप Show पर क्लिक करें।
  • आपको Payment Status पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एक लिस्ट मिलेगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।
आपको बता दें कि इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको अब तक कौन-कौन सी किस्त मिल चुकी है और आप 13वीं किस्त पाने के लिए एलिजिबल है या नहीं. अगर आपके eKYC Done, Eligibility और Land Seeding सेक्शन में YES लिखा
है तो आप 13वीं किस्त के 2000 रुपये पा सकते हैं. 

FAQs #PM Kisan Yojana Status By Mobile

PM Kisan Beneficiary Status By Mobile Number कैसे चेक करें?

PM Kisan Beneficiary Status By Mobile Number आप ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते है। इसकी विधि ऊपर बताई है आप देख सकते है।

मोबाइल नंबर से पीएम किसान कैसे चेक करें?

PM Kisan Beneficiary Status By Mobile Number आप ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते है। इसकी विधि ऊपर बताई है आप देख सकते है।

E KYC कैसे करें?

ईकेवाईसी आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं अगर आपके आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको अपने नजदीक के सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी ईकेवाईसी करना होगी 

पीएम किसान बेनिफिशियरी कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बेनेफिशरी  स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऊपर इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है उसे आपको पढ़ना होगा ऊपर सारी प्रोसेस बता दी गई है |

आधार नंबर के साथ पीएम किसान में लाभार्थी का स्टेटस कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बेनेफिशरी  स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऊपर इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है उसे आपको पढ़ना होगा ऊपर सारी प्रोसेस बता दी गई है |

Mc Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय 2023

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Leave a Comment

close