YouTube Shorts क्या है ? आप YouTube Shorts मैं वीडियो कैसे बना सकते हैं ?

YouTube Shorts क्या है ? आप YouTube Shorts मैं वीडियो कैसे बना सकते हैं ?

YouTube Shorts क्या है ? आप YouTube Shorts मैं वीडियो कैसे बना सकते हैं ?

 


इंडिया में अभी टिक टॉक बंद होने के बाद  बहुत सारे क्रिएटर्स को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक नए प्लेटफार्म की जरूरत थी ।और उसी को ध्यान में रखते हुए और उसे की जरूरत पूरी करते हुए यूट्यूब ने एक नया प्लेटफार्म लॉन्च किया है ।इसका नाम है YouTube Shorts.
 
आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा।  आप भी एक creater  है जो कि पहले टिक टॉक पर वीडियो बनाया करते थेटिक टॉक इंडिया में बैन होने की वजह से उनका एक प्लेटफार्म खत्म हो गया।
  उनके लिए यूट्यूब ने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है इसका नाम है YouTube Shorts.
 
वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है जैसे आप पहले टिक्का को बना देते हो वैसे ही लेकिन बहुत सारे ऐसे नए यूजर है जिनको इन फीचर्स को यूज़ करना नहीं आता और को यूजर उसे यूज करना चाहते हैं उनके लिए यह आज का आर्टिकल है।
दोस्तो जेसे इस ARTICAL मे हम  YouTube Shorts से पेसे केसे कमाये ? ये सिखाने वाले है , उसी प्रकार से आप सिर्फ YouTube कि मदत से भी online पेसे कमा  सकते है .
YouTube पर  आप बहुत कम  समय  मे  बहुत सारा पेसे कमा  सकते  है . 
अगर आपको ये YouTube Se Paise kaise kamaye जानकारी लेनी  है तो   इस  लिंक से पुरा ARTICAL पढ  सकते है . YouTube Se Paise kaise kamaye इस विषय पर आपको  पुरी जानकारी इस ARTICAL मे  मिलेगी .  
   YouTube Shorts परंतु वीडियो कैसे बनाते हैं?
 
चलिए शुरू करते  कुछ टिप्स है जिनके बारे में आपको   बताना चाहते हो जिसकी मदद से आप अपना वीडियो बहुत ही शानदार तरीके से बना सकें।
1.  सबसे पहले अपने फोन को खोलें और फिर लॉन्च करें यूट्यूब एप्लीकेशन.आपको ध्यान रखना है कि आपका जो यूट्यूब एप्लीकेशन है वह अपडेट किया हुआ होगा।अगर आपका यूट्यूब एप्लीकेशन अपडेट नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से उसे अपडेट करें।
2.फिर आपको क्लिक करना है प्लस बटन पर जो कि नीचे आपको एक साइड बार में दिखाई देगा ।वह बटन बराबर बीच में होगा।  और फिर आपको सिलेक्ट करना है Create a short .
3.अब अपनी वीडियो को रिकॉर्ड कीजिए जेसे आप टिक टॉक  में करते थे ।और आप इस वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं। जैसे कि आपको वीडियो कि speed को चेंज करना हो  स्लो या उसको करना हो अगर वीडियो को फास्ट करना हो।  आप उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं ।
4.आपका वीडियो सही तरीके से रिकॉर्ड होने के बाद सही तरीके से एडिट होने के बाद अब आपको लगता है कि यह आप लोड के लिए तैयार है तब आपको से चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
Shorts Camera मैं आप क्या क्या कर सकते हैं?
 
Shorts Video बनाने के लिए आपका मोबाइल का कैमरा यूज होता है।
जिस समय आप की रिकॉर्डिंग चल रही होती है उसी समय उस कैमरे में आपको बहुत सारे tool दिखाई देते हैं।जिसे आप लाइव रिकॉर्डिंग कैमरा में यूज कर सकते हैं।  इसकी मदद से वीडियो की क्वालिटी वीडियो की बैकग्राउंड म्यूजिक क्वालिटी और  ऐसे बहुत सारे  इफेक्ट्स जो कि आपको टिक टोक  में देखने को मिलते थे वहीं सब आपको इस एप्लीकेशन में यूज करने को मिलेंगे।  इससे आपकी वीडियो  बहुत ही अच्छी और एक स्ट्रांग इंप्रेशन  वाली दिखेगी।
   YouTube Shorts वीडियो बनाने का तरीका क्या है?
1.आप जो वीडियो रिकॉर्ड करने वाले हो वह वीडियो 60 सेकंड की होनी चाहिए।
2.  आप पहले वीडियो को रिकॉर्ड करें और रिकॉर्ड होने के बाद आप तुरंत एडिटिंग कर सकते हो या फिर बाद में भी आप से एडिटिंग कर सकते हैं ।
3. आपको वीडियो रिकॉर्ड करके समय क्वालिटी का ध्यान रखना है जैसे कि आपके चेहरे पर   उजाला हो लाइट लगाई हुई हो।
4.वीडियो रिकॉर्ड करते समय अपने कैमरा को एक स्टेबल पोजीशन में रखें। इससे आपकी वीडियो क्वॉलिटी एकदम अच्छी दिखेगी।
5.वीडियो एडिटिंग के समय आप  सिंपल सिंपल इफेक्ट्स यूज करें ना कि हाइलाइटेड इफेक्ट उसमें यूज करें ।
अगर आपके पास  Shorts Camera का Access नहीं है तब आप  YouTube Shorts पर अपनी वीडियो कैसे बना सकते हैं ?
 
अगर आपके पास शॉट्स कैमरे का एक्सेस नहीं है तो कुछ आपको टिप्स फॉलो करनी पड़ेगी।
 
1. सबके पास कैमरा एक्सेस नहीं है तो भी आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं ।जिसे वर्टिकल वीडियोस  कहते हैं जो कि 60 सेकंड के ऊपर में होना चाहिए।
2.  उसे अपलोड करने के लिए आपको hashtag #Shorts ऐसा टैग आपको वीडियो के टाइटल में या आप वीडियो को जॉब डिस्क्रिप्शन देते हैं उसको उस में डालना होगा।
 
(  यूट्यूब ने बताया है कि   युटुब एक  टेस्टिंग कर रहा है  जिसमें आपको  YouTube Application   का जो Home पेज होता है। उसी पेज में आप की वीडियोस हाईलाइट होंगी।  जो कि आपने अपनी कैमरा एक्सेस से क्रिएट किए हे।)
 
३.आप जैसे व्हाट्सएप स्टेटस की स्टोरीज देखते हैं ।वैसे ही आपने जो वीडियो क्रिएट किए हैं उसे यूट्यूब होम पेज पर आपको देखने को मिलेंगे। आपको वीडियो की लेंथ 60 सेकेंड के अंदर ही रखनी है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को वीडियो  वीडियो कैसे क्रिएट करना है यह समझ में आया होगा।अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमें कांटेक्ट में या फिर कमेंट बॉक्स में आपकी राय जरूर दें।
 
 अगर आपको लगता है कि यह आर्टिकल दूसरों को भी काम आना चाहिए तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

Akshay S

YouTube Shorts क्या है ? आप YouTube Shorts मैं वीडियो कैसे बना सकते हैं ?

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Akshay Sakrate is a Marathi You Tuber, Website Developer, and Owner/founder of SpotlLight Marathi (स्पॉटलाइट मराठी) He is from Pune, Maharashtra. He is known for his Marathi Videos on various online topics on his 1st youtube channel SpotLight Marathi( स्पॉटलाइट मराठी).

Leave a Comment

close